इटावा!
41- लोकसभा क्षेत्र इटावा से सांसद एवं *भाजपा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया द्वारा निज ग्राम नगरिया-सरावा भर्थना में होली मिलन समारोह का आयोजन* किया गया ।
होली मिलन समारोह में *सांसद प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सहित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की* ।
*पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया एवं उनकी पत्नी डॉ मृदुला कठेरिया को अबीर-गुलाल लगाकर* होली की शुभकामनाएं दी।
*डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि* होली आपसी सद्भाव एवं प्रेम का त्यौहार है, एक होली हम लोग अभी मना रहें है आगामी 4 जून को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है। *4 जून को जब 400 पार करके भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी, तो एक बार पुनः हम सभी कार्यकर्ता होली मनाएंगे।*
*भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने होली के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों एवं जनपद वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि* दूसरी पार्टियों के लिए चुनाव के समय ही केवल चुनाव होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तो सदैव चुनावी मोड में ही रहता है, उसके लिए चुनाव एक त्यौहार है और वह सारे वर्ष उस त्यौहार में मगन रहना चाहता है।
होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, विमल भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, डॉ रमाकांत शर्मा, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, ममता कुशवाहा, लोकसभा/जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अमित तिवारी ‘मानु’, मनीषा शुक्ला, प्रीति दुबे, अंकित सैनी, कृपा नारायण तिवारी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप गौर, विवेक गुप्ता, राहुल राज वर्मा, सुशांत दीक्षित, दुर्गेश कुशहवाह, जिला एवं पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहें ।