क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के होली मिलन समारोह में आपसी एकता का प्रदर्शन

  *एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर किया

 फोटो:- होली मिलन समारोह में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते
____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार  समाज  द्वारा आपसी, प्रेम ,सद्भाव और एकता का प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार शाम यहां नगर में होली के अवसर पर पारस्परिक मिलन समारोह आयोजित किया।
      इस होली मिलन समारोह में इस बात पर जोर दिया गया कि समाज के लोग आपस में प्रेम और सद्भाव रखें तथा परस्पर प्रतिस्पर्धा न करें।
        इस अवसर पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और साथ-साथ भोजन और मिष्ठान वितरण कर  पारस्परिक प्रेम का प्रदर्शन किया।
      श्री क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अर्जुन गोपाल वर्मा ने कहा कि जब आपस में एकता होगी और सभी मिलकर राजनीतिक और सामाजिक निर्णय लेंगे, तो क्षत्रियों की ताकत बढ़ेगी और आने वाले चुनाव में प्रत्येक दल हमारे समाज को महत्व देगा।
      उन्होंने होली के पर्व के साथ-साथ सभी त्योहारों पर इस तरह के मिलन समारोह आयोजित करने की समाज के लोगों से अपील की।
    होली मिलन का यह कर्यक्रम
 स्वर्गीय केवल वर्मा की बगिया पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर आयोजित किया गया, जिसमें राजेंद्र कुमार वर्मा, छोटे ,अनुराग वर्मा टिंकू ,जीतू वर्मा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। 
   सोनू वर्मा सुशील कुमार वर्मा बाजे ,ब्रजेश कुमार कल्लू ,रोहित वर्मा ,संजय वर्मा ,रवि वर्मा ,रिशु वर्मा ,आकाश वर्मा ,सुजीत वर्मा ,नरेंद्र वर्मा ,प्रमोद वर्मा , अनूप वर्मा,अजय वर्मा ,समीर वर्मा ,मोहित वर्मा , सुरेश वर्मा कंचनजंगा सीड्स, सुरेश चंद्र वर्मा,अमित वर्मा  रिंकू,जितेंद्र वर्मा ,सुभाष वर्मा,महेश चंद्र वर्मा, गोपाल वर्मा देवेंद्र वर्मा ,अंकुर वर्मा आदि मौजूद रहे तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी।
___
 फोटो:- होली मिलन समारोह में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते
____

Related Articles

Back to top button