सैंफई नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली
इटावा। देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए हर दिशा में हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। 24 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में यूपीयूएमएस सैंफई के नर्सिंग संकाय के बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने लक्षवाई गांव जाकर जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को टीबी से बचाव व उपचार के संदर्भ में गांव के लोगों को जागरूक किया। नर्सिंग संकाय के असिस्टेंट प्रो.प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में जाकर नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने लोगों को टीबी के लक्षण और संकेत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को बताया कि बुखार, 2 से 3 सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाली खांसी, रात को पसीना आना, वजन कम होना, खांसी में खून आए तो यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच अवश्य कराएं व टीबी की पुष्टि होने पर घबराएं नहीं क्योंकि सरकार द्वारा टीबी का इलाज पूरी तरह निशुल्क होता है और दवा का कोर्स पूरा करने के पश्चात कोई भी व्यक्ति टीबी मुक्त हो सकता है। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व विभिन्न प्रदर्शन सामग्रियों द्वारा गांव के लोगों को जागरूक किया और लोगों को समझाया कि यदि टीबी के मरीजों के साथ सद्भावना पूर्ण व्यवहार रखते हुए बिना भेदभाव के उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तो दवा के साथ दुआ का असर जल्दी होगा और वह जल्दी स्वस्थ होंगे।
पंकज सिंघल (नर्सिंग संकाय डेमोंस्ट्रेटर) ने ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा सामुदायिक रूप से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और टीबी के संदर्भ में लोग सही जानकारी पाते हैं। जिससे टीबी के प्रति लोगों की शंकाओं पर विराम लगता है और लोग उचित स्वास्थ्य सेवाओं और इलाज व टीबी की जांच करवाने के लिए लोग आगे आते हैं।