उदघाटन अवसर पर प्रथम दिन दिया निशुल्क परामर्श
इटावा। चिकित्सालय के उदघाटन अवसर पर चिकित्सालय के संरक्षक विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय के माध्यम से रोगियों का आयुर्वेदिक एवम एलोपैथिक दोनो ही तरीकों से इलाज किया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को निशुल्क परामर्श रोगियों को दिया जाएगा और महीने में दो बार निशुल्क परामर्श कैम्प जगह जगह लगाए जायेंगे। संरक्षक विवेक गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में विशेष रूप से ट्रांसजेडरों के परामर्श पर किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे वाले रोगियों को ध्यान में रखते हुए दवा एवम जांचों में छूट देने की बात संरक्षक द्वारा कही गई है। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए चिकित्सालय की ओर से परामर्श दवा एवम जांचों सभी पर छूट दी जाएगी।