जिलाधिकारी ने जसवंतनगर इलाके के कई संवेदन शील बूथों का किया निरीक्षण
____ *साथ में रहे वरिष्ठ अधिकारी *मतदाताओं से किया सीधा संवाद
EditorMarch 21, 2024
फोटो:- जिलाधिकारी एवं अन्य अफसर मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते
_____
जसवंतनगर(इटावा) आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के साथ मैनपुरी लोक सभा क्षेत्र के थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया ।
उन्होंने अतिसंवेदन शील श्रेणी के मतदान स्थलों प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया, डॉ राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज धनुआ इटावा पर पहुंचकर मतदेय स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने के बारे में संवाद करते हुए मतदान करने तथा मतदान को निष्पक्ष, निर्विवाद रूप से शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। दोनो अफसरों द्वारा इस दौरान आम जनमानस से संवाद कर सभी चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सभी को निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान करने हेतु आत्मविश्वास दिया गया। ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम जसवंतनगर कुमार सत्यम जीत , तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह , क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि थाना प्रभारी कपिल दुबे भी मौजूद रहे।पुलिस फोर्स के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
____वेदव्रत गुप्ता
EditorMarch 21, 2024