आदर्श नियामवली विषय पर बैठक का आयोजन

इटावा। पुलिस लाइन सभागार में किशोर न्याय अधिनियम व आदर्श नियामवली विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।

एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने कहा कि जनपद के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मी किशोर न्याय अधिनियम 2015 व आदर्श नियामवली 2016 का समुचित ढंग से अनुपालन करें तथा जुबेनाइल मामलों को गंभीरता से लें और जागरूक बनें इसके लिए लगातार ज्ञानार्जन करते रहें तथा अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें। उन्होंने बैठक में शामिल जनपद के विभिन्न थानों से आए सब इंस्पेक्टर व महिला पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी सोहन गुप्ता ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 व आदर्श नियामवली 2016 पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को संरक्षण की पूरी प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने कहा कि बालकों द्वारा अपराध किए जाने पर अन्य अपराधियों जैसा व्यवहार ना किया जाए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड में बिना वर्दी पहने ही पेश करें। इस दौरान एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय, प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा के अलावा जनपद के विभिन्न स्थानों से आए पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button