व्यापार मंडल के संगठनात्मक चुनाव की तैयार में जुटे व्यापारी -सरकारी तन्त्र के उत्पीड़न से परेशान है आम व्यापारी

इटावा। व्यापार मंडल की बैठक व्यापार मंडल का प्रान्तीय अधिवेशन व त्रैवार्षिक चुनाव अप्रैल के संबंध मे हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के बड़े भाई नरेश अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया, इस अवसर पर धीरज यादव एंव अंकित भदौरिया को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा गया।

अध्यक्षता करते हुये महानगर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि देश के बजट में विभिन्न प्रकार के करो के माध्यम से सर्वाधिक भागीदारी व्यापारी समाज की होती है इसलिए लोकसभा व राज्यसभा में व्यापारियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होनी चाहिए। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान नें फूड एक्ट की विसंगतियों पर बोलते हुए कहा की खाने-पीने के सभी सामान खेत से निकलकर आते हैं। खेती में डलने वाली रसायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय नहीं है सिंचाई में इस्तेमाल आने वाले भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है। प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन से पहले संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत में व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए इकाईयां बनाने का संकल्प लिया है। उघोग मच के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज ने कहा कि जीएसटी विभाग के जो अधिकारी व कर्मचारी बड़े नगरों को छोड़ अब गांव तथा छोटे कस्बों में दुकान चलाने वाले ऐसे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महासचिव रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, सुशीला राजवत, रियाज अब्बासी, अर्चना कुशवाहा, अशोक जाटव, सरदार मनदीप सिंह, वरूण यादव, अजीत कुमार, धर्मेंद्र यादव, राजीव यादव, नीरज गुप्ता, इरसाद मेव, बंटी मंसूरी, अनूप प्रजापति, साकिर हुसैन, अवनीश वर्मा, वर्षा दुबे, रेनू शुक्ला, सीमा वास्तव, अंजू यादव, अनिल दिवाकर, छोटू यादव, अतुल बजाज सहित सैकड़ों व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button