रंगोली, मेंहदी व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन

इटावा। पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन रंगोली, मेंहदी और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोहक डॉ. चंद्रप्रभा ने बताया कि नाटक प्रतियोगिता में कुल चार प्रस्तुतियां हुईं। यह घरेलू हिंसा, राजनीति और मतदान, संस्कार सीखने और हास्य व्यंग्य पर केंद्रित थीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुऐबा, इरम वारसी और साथियों को, द्वितीय स्थान शिखा तिवारी और साथियों को, तृतीय स्थान समरीन नाज और साथियों को मिला। नेहा और साथियों को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में डॉ. अजय दुबे, डॉ. रमाकांत राय, डॉ. अनुपम सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे पहले मेंहदी प्रतियोगिता में अर्शी को प्रथम, अर्चना को द्वितीय, प्रिया मिश्र को तृतीय, प्रियंका और छवि कश्यप को सांत्वना पुरस्कार मिला। मेंहदी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ रेखा, डॉ सपना वर्मा, डॉ डौली रानी ने निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में अमरीन को प्रथम रंजना को द्वितीय और प्रतिष्ठा दीक्षित को तृतीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में निर्णय डॉ अमित कुमार, डॉ सपना वर्मा और डॉ श्वेता ने किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही। समारोहक डॉ चंद्रप्रभा ने बताया कि सप्ताह के अगले दिन एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. दुर्गेश्लता भगत सहित समस्त प्राध्यापक, बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button