सपा जिला कार्य समिति की मासिक बैठक -इटावा लोकसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए रणनीति समझाई
इटावा। समाजवादी पार्टी जिला कार्य समिति की मासिक बैठक प्रदीप शाक्य बबलू जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्वमंत्री अशोक यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य व कमलेश कठेरिया पधारे, संचालन जिला महासचिव वीरभान सिंह भदोरिया वीरू ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री रामसेवक यादव व अशोक यादव ने कहा कि सामान्य लोकसभा निर्वाचन मैं पार्टी प्रत्याशी को इटावा लोकसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए रणनीति समझाई। प्रत्याशी रहे सर्वेश शाक्य व कमलेश कठेरिया ने संबोधित करते हुए कहां कि समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय संगठन बहुत ही मजबूत है, देश व प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों एवं जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है और इस चुनाव में इनका सफाया होना तय है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने बैठक में जॉन प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ स्तरीय कमेटियों की वारिकी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा, कि यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए है, चुनाव के दौरान विपक्षी दल तरह-तरह के जनता को प्रलोभन देंगे, जैसाकि पूर्व में भी जनता को वरगलाने का काम करते रहे हैं, इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है, चुनाव का बिगुल कभी भी वज सकता है, हम लोगों को केवल चुनाव निशान साइकिल एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम पर मतदान करना है। बैठक मंे जिलाउपाध्यक्ष आशीष राजपूत, सिगरेश यादव, अनवर हुसैन बृजेंद्र यादव, केपी शाक्य, राकेश यादव, फरहान शकील, लीलावती राजपूत, सीमा यादव, उमेश राजपूत, डॉ. जय सिंह चौहान, डीपी सिंह, किशन यादव, नरेंद्र पाल सिह, मीरा गुप्ता, उदयभान सिंह यादव, आदित्य गोविंद यादव, रवि यादव, सीताराम कश्यप, शिव कुमार निषाद, रामवीर सिंह यादव, आलोक दीक्षित, देवेंद्र भदोरिया, राजमणि यादव, अविनाश कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव राजा, चंद्रशेखर बाथम, सीमा पाल, प्रीति यादव, सत्यवती यादव, हुकुम सिंह, संदीप कुमार लालू, राजेश सिंह, हामिद पहलवान, नफीसल अंसारी, जितेंद्र दोहरे, राजेंद्र गौड़ मौजूद रहे।