लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम, एसएसपी पहुंचे बूथों पर,लोगों में जन विश्वास जगाया
* अपराधी तत्वों को रेड कार्ड जारी करने के निर्देश

जसवंतनगर(इटावा)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क हो निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की तैयारी में जुट गया है जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने यहां मंगलवार को नगर भ्रमण के दौरान बूथों का निरीक्षण मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की और कड़े निर्देश दिए। अपराधियों को रेड कार्ड जारी करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए।
डीएम और एसएसपी दोनों ने दोपहर आकर नागरिकों से चुनाव में किसी भी दिक्कत को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। धमकियों और प्रलोभन की शिकायत सीधे उन्हे दें।
उन्होंने माध्यमिक (मिडिल स्कूल ) के बूथों का चैक किया। उन्होंने और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौजूद उपजिलाधिकारी सत्यम कुमार तथा सी ओ विवेक जावला को दिया कि वह अराजकतत्वों को चिन्हित करें।
यह अफसर बाद में ग्राम कुरसेना पहुंचे जहां बूथ का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, मंडी प्रभारी संत कुमार तथा भारी पुलिस फोर्स भी साथ था।
*वेदव्रत गुप्ता