वर्षों बाद मिले तो बोल अब न छोड़ेंगे साथ -जीआईसी के पूर्व छात्रों का हुआ पुनर्मिलन कार्यक्रम
इटावा।बीते दिवस शहर के एक होटल में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज इटावा के एक पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 1991 हाई स्कूल बैच के छात्र एकजुट हुए। कार्यक्रम में जिले में रह रहे इन पूर्व छात्रों के साथ दिल्ली मुंबई ग्वालियर आदि शहरों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने भी हिस्सा लिया। लगभग 33 साल बाद वह एक दूसरे को देखकर छात्र जीवन को याद करते हुए भावुक दिखाई दिए।
इस कार्यक्रम में वह पूर्व छात्र शामिल थे जो वर्ष 1993 मैं इंटर करने के साथ ही एक दूसरे से बिछड़ गए थे। इस पुनर मिलन कार्यक्रम में वर्षों बाद जब वह एक दूसरे के सामने पहुंचे तो उन्हें छात्र जीवन की यादें ताजा हो गयीं। कार्यक्रम में सब ने अपने 33 साल के अनुभवों को आपस मैं बांटा और गले लगकर जीवन भर एक दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने की बात कही। जिले से बाहर रह रहे साथियों ने इस अनूठी पहल के लिए अपने मित्र डॉ आशीष दीक्षित, अनुज निगम, अंशुमान अग्रवाल, विक्रम सिंह, पुष्कल दुबे, मनोज यादव, बृजेश सक्सेना व राजेश यादव की तहे दिल से सराहना की। इस पुनर मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली से अरुण माथुर, सुनील दुबे, बेंगलुरु से संतोष दुबे, आगरा से विपिन परिहार, मैनपुरी से राम सिंह भदोरिया शामिल होने शहर पहुंचे। इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व जीआईसी छात्र आशीष अग्रवाल, अजय यादव, अनुराग पचोरी, अशोक त्रिपाठी, मनदीप सिंह, डॉ लोकेश, डॉ मोहित श्रीवास्तव, नीरज जैन, राकेश पालीवाल, संजीव वर्मा, वशिष्ठ दुबे शरद बाजपेई, बॉबी धनगर, मनोज तिवारी, तपेश चतुर्वेदी संजय मिश्रा, अनुज वर्मा,संजीव पोरवाल, अमित दत्त चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह, शिवाकांत दीक्षित सुशांत यादव, प्रेम कोस्टा आदि शामिल रहे।