उचित दर की दुकान उचित स्थान पर बने

 

इटावा। ग्राम सभा की खुली मीटिंग में प्रस्ताव हुए मनमाने तरीके से उचित दर की दुकान का निर्माण रोके जाने का शिकायत पत्र जिला अधिकारी को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के संयोजक विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में सौंपा गया।

शिकायत पत्र में कहा गया है की एक ग्राम सभा में बख्तियारपुर अंहकारीपुरा माखनपुर सम्मिलित है पंचायत घर बख्तियारपुर में बना है जहां सुविधा पूर्वक उचित दर की दुकान बनाई जा सकती है ग्राम प्रधान मजरा माखनपुर का निवासी है इसलिए वह अपने स्वार्थवश उचित दर की दुकान ग्राम पंचायत घर से एक किलोमीटर दूर अपने ही गांव में बनवाना चाहता है जो कि जनहित में नहीं है ग्राम प्रधान ने इसके लिए ग्राम सभा की कोई खुली मीटिंग नहीं कराई जो कि लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है जबकि मुख सड़क पर ग्राम सभा बख्तियारपुर में इटावा फर्रुखाबाद रोड के किनारे गाटा संख्या 493 व 478 ख खाली भूमि पड़ी है। जो की उचित दर की दुकान के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह स्थान ग्राम पंचायत क्षेत्र के केंद्र में है पंचायत घर के पास भी गाटा संख्या 531 खाली पड़ा है उचित दर की दुकान यहां भी जनहित में हो सकती है इस संबंध में ग्राम सभा के लोगों ने एक शिकायत पत्र उप जिलाधिकारी जी को भी दिया था जिसकी शिकायत अभी तक इंस्पेक्टर खाद्य विभाग के यहां लंबित पड़ी है ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान अपनी मर्जी से दुकान अपने गांव में बनवा लेगा जो कि जनहित में नहीं है लोगों ने शिकायत में जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए। शिकायत पत्र देते समय धीरेंद्र यादव, दीपक राज, शैलेंद्र प्रताप, राजेंद्र सिंह, शिवानंद पासवान, बीके कुलश्रेष्ठ, बलवीर कठेरिया, महेश चौहान, राधा कृष्ण लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button