प्रशिक्षण में 115 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का किया गया क्षमता सम्बर्धन

_____
फोटो:-ब्लॉक संसाधन केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकार्त्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए एबीएसए तथा मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री
_____
जसवंतनगर (इटावा)। प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला परियोजना के निर्देशो के क्रम में ब्लाक की 115 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 52 सप्ताह की गतिविधियों आधारित कलैण्डर मैनुअल पर क्षमता सम्बर्धन हेतु प्रशिक्षण यहां ब्लॉक संसाधन केंद्रं जसवंत नगर में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाव वर्मा के निर्देशन में आरम्भ किया गया। प्रशिक्षण का आरम्भ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

अनुश्रवण के दौरान डायट मेण्टर गायत्री वर्मा और नोडल एस आर जी प्री प्राइमरी संजीव चतुर्वेदी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रश्न पूछे और कार्यकत्रियों की समस्या को सुन उनकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया कि जिले से प्राप्त निर्देशो के अनुसार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और ब्लाक संसाधन केन्द्र के समन्वय से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें विभिन्न को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों की 115 कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाना है
प्रशिक्षण प्रदाताओं में नोडल संकुल प्री प्राइमरी नितिन यादव संकुल शिक्षका कुसुम शर्मा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर उमा देवी रहे ।संकुल शिक्षक नितिन ने प्री प्राइमरी हेतु अब तक सरकार द्वारा किये गये प्रयासों और नई शिक्षा नीति में प्री प्राइमरी शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____