जमीअत-उर-राईन के पुनः जिलाध्यक्ष बने मुस्तकीम
इटावा। जमीअत-उर-राईन की ओर से शहर के चौखर कुआं स्थित होटल में सभा आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम में अतिथियों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जमीअत-उर-राईन के प्रदेश अध्यक्ष मु. वसीम राईन व ऑल इण्डिया जमीअत-उर-राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन ने जमीअत का जिलाध्यक्ष मुहम्मद मुस्तकीम राईन को पुनः नियुक्त किया।
सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राईन समाज की शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को कहा। आगे कहा कि समाज में शिक्षा की बहुत कमी है । शिक्षा सभी के लिए जरुरी है हर घर में बच्चों को तालीम दी जाना आवश्यक है। प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि हिन्दुस्तान में विरादरी की संख्या सबसे ज्यादा है। चन्दा देने में सबसे आगे समाज रहता है फिर भी हम पिछड़े हुए है। प्रदेश कोषाध्यक्ष ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से नाम के पीछे राईन लगाने की अपील की। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी ने फिर से जो मौका दिया उसके लिए तहदिल से शुक्रिया। आगे कहा कि समाज को अधिक से अधिक सेवा देने का काम करुगा। इस मौके पर जैनुल आबदीन को सदस्य मनोनीत किया। रईसुद्दीन राईन को जिला प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर जाकिर हुसैन राईन ने विशेष योगदान किया। कार्यक्रम में शिरकरत करने बाले चौधरी इदरीश राईन, हाजी बाबू, निजाम राईन, हाजी जमा याकूब राईन, हाजी बन्ने राईन, नदीम राईन, साबिर राईन, सलीम राईन, तौहीद राईन तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।