50 वर्षीय अधेड़ ने फांसी पर लटककर जान दी
______
जसवंतनगर(इटावा)। डुढहा गांव निवासी 50 वर्षीय एक अधेड़ दलित जातीय व्यक्ति ने रविवार दोपहर नेशनल हाइवे के किनारे पूर्व ब्लाक प्रमुख और ढावा व्यवसाई के खाली पड़े प्लाट में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
उसने जहां फांसी लगाकर आत्महत्या की, वह जगह जेल में निरुद्ध एक कथित अपराधी के ढाबे के पास स्थित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मुर्गा फार्म चलाने का काम करने और फिर मुर्गा का मीट बेचने वाला सुदेश जाटव पुत्र रामदुलारे जाटव ने निवासी डुढहा ने दोपहर के वक्त आत्महत्या के लिए पेड़ पर फंदा लगाया और उसे पर झूल गया। आत्महत्या का प्राथमिक तौर पर कोई कारण पता नही चल सका है।
लोगों ने पेड़ पर एक शव को लटके देखा, तो लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
____वेदव्रत गुप्ता