पति ने पत्नी को लोहे की रोड से मारकर उतारा मौत के घाट

 

इटावा। बेटी का नहीं लगा फोन तो हुआ शक, घर के अंदर मिला बेटी का शव, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच पड़ताल पिता ने लगाया दामाद पर हत्या का आरोप।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरिशंकर पुरम मैं पति ने पत्नी को लोहे की रोड से मारकर उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता रामचंद्र सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय बेटी पूनम की शादी 11 साल पहले पवन कुमार उर्फ दीपक से की थी। दामाद पवन कुमार उर्फ दीपक बेटी पूनम से रुपए की डिमांड किया करता था जब पूनम ने इस बात की जानकारी अपने पिता रामचंद्र सिंह को दी तो उन्होंने बेटी पूनम के नाम एक मकान बनाकर दिया था जिसके बाद बार-बार पवन कुमार पत्नी पूनम से रुपए मांगा करता था पूनम के पिता ने पवन कुमार को एक पिकअप गाड़ी खरीद कर दी थी जिसे चलकर वह अपने जीवन यापन करता था लेकिन पवन ने उसको भी बेच दिया बार-बार पूनम को पवन अपने घर से रुपए लाने की बात किया करता था जब पूनम ने इस बात से मना किया तो उसके साथ पवन ने कई बार मारपीट भी की जिससे परेशान होकर पूनम पवन को छोड़कर अपने मायके गांव जयसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी चली गई पिता रामचंद्र सिंह ने कई बार मामले को निपटाना चाहा लेकिन पवन नहीं माना जिससे पिता ने पवन पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना का मुकदमा कोर्ट में दायर कर दिया पूनम और पवन के तीन बच्चे हैं जिसमें 9 साल का हिमांशु और दो जुड़वा बच्चे गुन्नू और शिव है पवन पूनम को बहला फुसलाकर 5 मार्च को अपने घर हरिशंकरपुरम लेकर पहुंचा जहां आपसी विवाद के चलते लोहे की रोड से मारकर पूनम को मौत के घाट उतार दिया और घर के मुख्य दरवाजे पर ताला डालकर फरार हो गया बेटी पूनम का जब कई बार फोन लगाया तो वह नहीं लगा पिता और भाई को इस बात की चिंता सताने लगी वह दोनों 8 मार्च की सुबह 5 बजे जब पूनम के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर से ताला डला हुआ है, और अंदर के दरवाजे खुले हुए हैं। पूनम के पिता रामचंद्र ने पड़ोस से सीडी मांगी और छत के रास्ते से घर में घुसे तो देखा कि पूनम की लाश अंदर कमरे की बेड पर पड़ी हुई है यह देखकर उनके होश उड़ गए और तुरंत ही पिता रामचंद्र सिंह ने इस घटना की जानकारी नजदीकी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी और नायब तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जाच पड़ताल की है। पिता रामचंद्र सिंह ने बताया कि पूनम की ससुराल तुलसी अड्डा बाउथ थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में है घटना के बाद पति पवन कुमार उर्फ दीपक मौके से फरार है पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि घर में रखा सारा जेवर बेटी पूनम का मोबाइल और घर के कागज भी गायब है एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया है कि घटना की जांच पड़ताल कर ली गई है प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जिस हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है वह भी कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button