एरिस्टोटल स्कूल में प्रवेश लेने की होड़, पहले दिन 125 बच्चों ने परीक्षा दी
EditorMarch 6, 2024
फोटो:- कड़ाई से परीक्षा चलती हुई
____
______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के शैक्षिक संस्थानों में उत्कृष्ट माने जाने वाले “एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल” में इन दिनों एडमिशन लेने वाले बच्चों की भीड़ जुटी हुई है। स्कूल प्रबंधन चुनिंदा और श्रेष्ठ बच्चों को एडमिशन देकर अपने स्कूल की शैक्षिक साख को ऊंचा रखने में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता। इसके लिए भरसक तरीके से प्रयासरत भी है।
उल्लेखनीय है कि “एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल” नेशनल हाईवे पर डुढहा गांव के पास स्थित है। इस स्कूल को नोएडा-दिल्ली के स्टाइल पर उसके प्रबंधकों ने स्थापित किया है.! इंग्लिश हिंदी मीडियम में संचालित इस स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक सीबीएसई कोर्स से पढ़ाई होती है।
मंगलवार को स्कूल प्रशासन ने 50 बच्चों के एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की, जिसमें 125 से ज्यादा बच्चों ने 2 घंटे तक ऑब्जेक्टिव 100 क्वेश्चन वाले प्रश्न पत्र का जवाब दिया।
स्कूल के प्रिंसिपल वेद पाठी तिवारी ने बताया है कि इन बच्चों का रिजल्ट एक-दो दिन में घोषित होने के बाद इंटरव्यू लेकर उनका एडमिशन किया जाएगा। इसके बाद जरूरत हुई और आवश्यकता के अनुरूप फिर से प्रवेश परीक्षा स्कूल प्रबंधन करवाएगा। उनके अनुसार एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल में सिफारिश के आधार पर कोई प्रवेश नहीं होता है ,बल्कि प्रवेश परीक्षा के जरिए किसी ब्रिलियंट विद्यार्थी को एडमिशन दिया जाता है।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन ने अमित पाठक, नेहा भदोरिया ,कपिल चौधरी, शिवानी चौधरी, देवीदास आदि की टीम बनाई है। स्कूल में पिछले वर्ष तक साढ़े सात सौ से ज्यादा बच्चे अध्ययन करके अपनी प्रतिभा को निखार रहे थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorMarch 6, 2024