टेबलेट द्वारा ऑनलाइन अभिलेखों के विरुद्ध शिक्षकों ने धरना दिया,ज्ञापन सौपाया

   *सरकार अपनी सिम उपलब्ध कराये    *वर्ष भर में 31 छुट्टियां दे   *शनिवार के दिन भी अवकाश मिले

     
____
फोटो:- बीआरसी पर जमा शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश  सकलेचा को ज्ञापन  सौंपते 
जसंवतनगर(इटावा)।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जसवंतनगर के द्वारा सोमवार को ब्लॉक संसाधन कद्र  जसवंतनगर पर टैबलेट के द्वारा ऑनलाइन अभिलेख व उपस्थिति के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।
     इस अवसर पर क्षेत्र भर के बेसिक शिक्षक और प्रधानाध्यापक एकत्रित हुए थे। उन्होंने
 खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा को ज्ञापन  सौंपाया।
 इस  मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों पर ऑनलाइन सूचना भेजने का दबाव डाल रही है। टेबलेट उपलब्ध करा दिया, लेकिन सिमकार्ड की व्यवस्था नहीं की है और व्यक्तिगत सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ,जो नियम के विरुद्ध है          उन्होंने कहा की संगठन की मांग है जब तक सरकारी सिमकार्ड एवं डाटा उपलब्ध नहीं कराया जाता है ,तब तक शिक्षक टेवलेट का प्रयोग ऑनलाइन उपस्थिति से लेकर अभिलेखों का ऑनलाइन कार्य करने में टेवलेट का प्रयोग नहीं करेंगे ।
       ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का अवकाश एवं द्वितीय शनिवार का अवकाश एवं अर्ध अवकाश की व्यवस्था सरकार को कपनी होगी। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया, तो शिक्षक निदेशालय एवं जिला बेसिक अधिकारी शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना के लिए विवश होंगे।
 इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ,जिला संगठन मंत्री हरीमोहन राजपूत ,तहसील प्रमुख नीरज बॉबी यादव ,जवाहरलाल शाक्य, राजेन्द्र यादव, सारदेव विनय यादव, बलवीरसिंह, अरविंद कुमार ,शांतिस्वरूप, जितेन्द्र, नरेश शरनबाबू, सुधीरशाक्य, विश्रामसिंह, संजीव शाक्य ,राजीव यादव, राजेश यादव ,रौनक प्रताप सिंह, विमल कुमार, गीता, लालीदेवी फरद रिजवाना, संजीवनी शाक्य ,दीपशिखा राजपूत, रमन भदौरिया के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक एव अनुदेशक शिक्षा मित्र उपस्थिति रहे।
____
∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button