एक वर्ष के अंतराल के बाद पालिका के नए अधिशासी अधिकारी “सरोज” ने लिया चार्ज
EditorMarch 4, 2024
फोटो:- नए पालिका अधिशासी अधिकारी का स्वागत करते पालिका अध्यक्ष और सभासद गण
________
जसवंत नगर(इटावा)। एक वर्ष से खाली पड़ी पालिका अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर शासन के नगर विकास विभाग द्वारा नव नियुक्त किए गए श्याम वचन “सरोज” ने आकर सोमवार को पद ग्रहण कर लिया।
उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव से पहले ही यहां तैनात पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया गया था। जब नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने चार्ज ग्रहण किया था, तो जसवंतनगर नगर पालिका का कोई अधिशासी अधिकारी नहीं था, बल्कि इटावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी चार्ज ग्रहण किए थे, जिनके नियमित न बैठने से पालिका के अनेक विकास कार्य बाधित हो रहै थे।
नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने शासन से अनेक बार गुहार लगाई, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी,।
इसके बाद क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने नगर निकाय मंत्री से सीधी बात की और यहां के लिए पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने श्याम बचन “सरोज” को पालिका अधिशासी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश जारी किए।
श्याम बचन सरोज बरेली जनपद की नगर पंचायत सिरौली में तैनात थे। शासन ने उन्हें नगर पंचायत सिरौली से कार्य मुक्त करते हुए जसवंतनगर में अभिलंब अधिशासी अधिकारी का पद संभालने का निर्देश दिया था।
नए अधिशासी अधिकारी के पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने उनको बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव के अलावा पालिका के कर्मचारीगण और सभासद मोहम्मद फ़रूख़, सतीश चंद्र, देवेंद्र यादव, दिलीप दिवाकर, संजय कुमार, हेमू शाक्य, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। नए पालिका अधिशासी अधिकारी ने पालिका कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा नगर की सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था कीजानकारी ली ।
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorMarch 4, 2024