जसवंत नगर इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आईटीबीपी टुकड़ी द्वारा फ्लैग मार्च

फोटो :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी जसवंतनगर में फ्लैग मार्च करते
________
जसवंतनगर (इटावा)।लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की चुनाव आयोग ने अभी घोषणा नहीं की है, फिर भी इटावा प्रशासन ने जसवंत नगर जैसे संवेदनशील इलाके में तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं।

की जाएगी इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सामाजिक तत्वों को पहले से ही निरुद्ध किया जाएगा।
रविवार को इसी के मद्दे नजर इटावा जनपद में पिथौरागढ़ से भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) के 120 जवानो की एक टुकड़ी भेजी गई। अन्य सुरक्षा बलों की टीम में भी इटावा जनपद तथा यहां के काशन में भेजे जाने की योजना है।
जसवंत नगर कस्बे के डेमोंसट्रेशन के लिए एसपी सिटी अमरनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में इस टुकड़ी ने जसवंत नगर के सदर बाजार तथा अन्य मोहल्लों में फ्लैग मार्च जायजा लिया तथा लोगों में शांतिपूर्ण मतदान का विश्वाश जगाया।
फ्लैग मार्च के दौरान उप जिला अधिकारी दीपशिखा सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस जसवंत नगर विवेक चावला, थाना प्रभारी कपिल दुबे तथा आईटीबीपी के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद समीर भी फ्लैग मार्च के संग चल रहे थे।
एसपी सिट अमरनाथ त्रिपाठी ने चुनाव दौरान आने वाली सुरक्षा बलों की टीमों को ठहराने के लिए यहां के कई स्कूल कॉलेज का निरीक्षण किया ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अपने अधीनस्थों को बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिन स्कूलों का निरीक्षण किया उन स्कूलों में शिवपाल सिंह महाविद्यालय, सिद्धार्थ महाविद्यालय तथा नारायणी इंटर कॉलेज आदि शामिल थे। इनके अलावा कुछ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल भी चिन्हित किए गए हैं ,जहां पर भी सुरक्षा बल के जवान ठहराए जाएंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि जसवंत नगर इलाका अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है ,इसलिए यहां चुनावों के दौरान सुरक्षा वलों की कड़ी व्यवस्था की जाएगी। हर दशा में चुनाव शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं रखेगा। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभी से क्षेत्र के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं और ऐसे तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इनमें 107, 116 आदि के तहत ऐसे तत्व निरुद्ध किए जाएंगे।
____
∆वेदव्रत गुप्ता
____