उ प्र किसान सभा ने उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम बरसात
लखनऊ 4 मार्च। उ प्र किसान सभा ने उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम बरसात, तेज हवाओं, ओला वृष्टि, आकाशी बिजली गिरने से हुई 10 से ज्यादा मौतों और फसलों की बर्बादी पर गहर दुःख और चिंता प्रकट करते हुए सरकार से तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप और निष्पक्ष जांच कर मृतकों के आश्रितों को 20-2o लाख ₹ , पशुओं की मौतों का उचित मुआवजा तथा फसलों के नुकशान का कम से कम 30000₹ एकड़ तथा क्षतिग्रस्त मकानों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है*। *#किसान सभा ने अपनी सभी जिला, मंडल और गांव इकाइयों से आग्रह किया है कि हर स्तर पर प्रभावित जनता से सीधा संपर्क स्थापित कर उनसे मिलें दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हो। नुकसान के संबंध में राहत कार्य करें। ज़न हानि और फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन के समक्ष आवाज उठाए।* जारीकर्ता: *मुकुट सिंह, महामंत्री, उ प्र किसान सभ