*अखिलेश यादव ने अपने बागी विधायकों पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-इनको मिला फ्लैट और विला* लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ इसमें आठ उम्मीदवार भारतीय

*अखिलेश यादव ने अपने बागी विधायकों पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-इनको मिला फ्लैट और विला*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ इसमें आठ उम्मीदवार भारती जनता पार्टी के जीते और दो उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के जीते। राज्यसभा चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई।क्राॅस वोटिंग से सपा को नुकसान हुआ।सपा का एक उम्मीदवार चुनाव हार गया।क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के विधायक थे।अब इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का दर्द छलका है।

बता दें कि 27 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि हमने यह देखने के लिए तीसरा उम्मीदवार उतारा था कि कौन हमारे साथ है और कौन हमारे खिलाफ।अब पूरी स्थिति साफ़ हो गई है।अब हम इस हिसाब से आगे की रणनीति बनाएंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा और अपने बागी विधायकों पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को वोट देने वाले सपा विधायकों को फ्लैट और विला मिला है।अखिलेश ने कहा कि इन विधायकों को जो फ्लैट और विला दिए गए हैं,इसकी अभी वो रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। वो रजिस्ट्री दो साल बाद कराएंगे, क्योंकि अगर वह अभी कराते हैं तो पकडे जाएंगे। इसके साथ ही कई विधायकों को मंत्री बनाने का भी लालच दिया गया है। अखिलेश ने कहा कि सपा के विधायकों को तोड़ने वाले में एक उपमुख्यमंत्री हैं और स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे हैं। वो अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं तो सपा से गए विधायकों को मंत्रालय सौंप दें।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश का युवा और किसान परेशान है। परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं और जो हो रही हैं, उनके पेपर लीक हो रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह पेपर लीक खुद सरकार कराती है, जिससे उन्हें युवाओं को नौकरी न देनी पड़े और वह बेरोजगार होकर सड़कों पर घूमता रहे,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।युवा भाजपा की चाल को समझ चुका है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगा।

Related Articles

Back to top button