चार साल बीते,फिर भी गड्ढामुक्त नहीं हुई बड़ा चौराहा से बिलैया मठ तक की सड़क

   *समाजवादी सरकार में हॉट मिक्स सड़क बनी थी

फोटो:- गड्ढों के कारण ऊबड खाबड़ हो गई सड़क
_
जसवंतनगर (इटावा)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश में अपराध रोकने और अपराधियों की नकेल कसने में भले ही कामयाब हुए हों, मगर नौकरशाही आज भी अपने पुराने ढर्रे पर चल रही है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को नौकरशाह ठंडे बस्ते में डालते रहते हैं।

       
मुख्यमंत्री योगी ने 2017 में जब प्रदेश की बागडोर संभाली थी, तब पहली घोषणा की थी, कि प्रदेश में कोई भी सड़क ऊबड़ खाबड़ या गड्ढा युक्त नहीं रहेगी!.. मगर नौकरशाहों ने 7 साल  से उनके  सत्ता में बैठे होने के बावजूद उनकी इस घोषणा को धरातल पर नहीं उतारा है। 
     मुख्यमंत्री का स्पष्ट कहना रहा है कि वह सबको साथ ले कर चलेंगे। सबका साथ और सबका विकास करना चाहते है।
        समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले जसवंतनगर में हालांकि सदैव समाजवादी पार्टी की जीत होती है ,फिर भी जसवंतनगर कस्बा के लोग भी अपेक्षाकृत भारतीय जनता पार्टी को  खूब वोट करते हैं ,फिर भी नगर की सड़कों की हालत खस्ता है ।
     एक जमाने में जब समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी, तो यहां हॉटमिक्स सड़कें बनती थी। अब लोग हॉट मिक्स  की तो आस  कम  करते हैं, मगर जिन सड़कों की हालत उबड़ खाबड़ हो गई है और गड्ढे ही गड्ढे हैं, उनकी लोक निर्माण विभाग से समय समय पर मरम्मत और गड्ढों की समाप्ति की आस लगाते हैं।
    जसवंतनगर कस्बा में सबसे प्रमुख सड़क बड़ा चौराहा से लेकर  ऐतिहासिक बिलैया मठ तक की है, जो मात्र 800- 900 मीटर लंबी है। इस रोड को समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हॉटमिक्स सड़क बनाया गया था, क्योंकि इस सड़क से नगर की प्रमुख आबादी गुजरती है तथा रामलीला मेला के दौरान इससे होकर भगवान राम और लक्ष्मण का विमान नित्य प्रति नरसिंह मंदिर से उठकर रामलीला मैदान जाता है। विमान को आठ कहार अपने कंधों पर उठाकर ले जाते हैं।
       अब जब से सपा सत्ता से  गई है। इस सड़क से लोक निर्माण ने मुंह ही फेर लिया है। 4 – 5 वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत की खाना पूर्ति हुई थी, उसके बाद से इस सड़क पर जगह जगह ऊबड़ खाबड़ गड्ढे हो गए।  सड़क पर बने दर्जनों  स्पीड ब्रेकर  उखड़कर खंदक बन गए है। इस सड़क की हालत बिगड़ने में लोगों द्वारा सड़क को अपने  वाहनों की पार्किंग बना लेना भी है।
    इससे सड़क पर यातायात के लिए जगह कम रह गई है और सड़क के ऊपर खड्डे तथा गड्ढे होने से आए दिन वाहन चालक खासतौर से साइकिल, मोटर सायकिल चलानेवाले और पैदल चलने वाले दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।
      चूंकि यह सड़क लोकनिर्माण विभाग के हाथों में है,इसलिए नगर पालिका प्रशासन भी इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाता है। अक्टूबर महीने में रामलीला के दौरान जब लोगों ने सड़क दुरुस्त करने की मांग उठाई थी तो 10 – 20 गड्ढ लोक निर्माण विभाग ने गिट्टी- डामर डालकर ठीक करा दिए थे, मगर उसके बाद सड़क की हालत फिर जस की तस हो गई है।
      बड़ा चराहा, कटरा बुलाकी दास, महलई टोला, कटरा पुख्ता, फक्कडपुरा, बिलैया मठ आज इलाकों में रहने वाले लोगों और सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर इस रोड को दुरुस्त और हॉटमिक्स का कोट करवाने की मांग की है।
*वेदव्रत गुप्ता
_

Related Articles

Back to top button