न्योता में जा रही किशोरियों को कंटेनर ने रौंदा, दो की हालत गंभीर
*सराय भोपत रेल फाटक के पास की घटना
जसवंतनगर(इटावा)। नेशनल हाईवे पर सरायभोपत रेलवे फाटक के समीप हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो सगी बहनों एवं एक अन्य बालिका को रविवार दोपहर उस समय रौंद डाला, जब तीनों निमंत्रण खाने साथ साथ जा रही थी।
इनमे से दो गंभीर रूप से घायल हो गईं , जिन्हें सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगला रामफल, पोस्ट राजा के बाग निवासी भुवनेश की पुत्रियां दिव्या(12 वर्ष) व जाह्नवी(8 वर्ष) और मनोज कुमार की पुत्री पुत्री राधिका (10 वर्ष)गाँव के ही लोगों के साथ निमंत्रण खाने जा रही थी।
हाइवे क्रॉस करने के दौरान तेजरफ्तार कंटेनर ने उन्हे टक्कर दी,जिससे तीनों किशोरिया गम्भीर रुपये घायल हो गयी।घायल हुई किशोरियों को तुरंत लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पर डॉक्टर्स ने जाह्नवी व राधिका की स्थिति को गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया।
लोगों ने कंटेनर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।
____