पीड़ित व्यापारियों को शीघ्र मिले न्याय

 

इटावा। पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्टी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी अपराध सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिले के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने विगत दिनों शहर के वरिष्ठ व्यापारी के साथ हुई घटना का मामला उठाया जिसमें दोषी व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग रखी और पीड़ित व्यापारियों को न्याय मिले इस पर शीघ्र करवाई की जानी चाहिए। बकेवर अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू ने बकेवर-भरथना हाईवे मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या को उठाया मुख्य बाजार से भारी वाहन निकलने लगे हैं उनको बंद कराए जाने की मांग की। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने बिजली विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा व्यापारियों के साथ बिजली विभाग शोषण और उत्पीड़न कर रहा है इसको रोका जाए। गोष्ठी में व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, सर्वेश चौहान, लल्लू वारसी, डॉ. संतोष राठौड,़ संजीव राजपूत, अंजना दोहरे, विपुल शर्मा, अब्दुल मन्नान राईन, मोहम्मद उवैश शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button