गड्ढों में तब्दील डुढहा-वैदपुरा मार्ग की ओर पीडब्ल्यूडी का कोई ध्यान नहीं
*तीन किलोमीटर तक सड़क लापता *मुख्यमंत्री तक से शिकायत, मगर सुनवाई नहीं
EditorFebruary 23, 2024
फोटो:- डुढहा-वैदपुरा मार्ग पर जारी खेड़ा गांव तक गड्ढे ही गड्ढे
________
जसवंतनगर (इटावा) मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सत्ता संभालते ही घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सड़क गड्ढा युक्त नहीं रहेगी। मगर उन्हें सत्ता संभाले कई वर्ष हो गए हैं, फिर भी जसवंत नगर इलाके में डुढहा से लेकर बैदपुरा तक की रोड की हालत इतनी बदतर है कि वाहनों का चलना तो दूभर है ही, साइकिल और मोटरसाइकिल वाले भी इस सड़क पर दचकौले खाते गिरते-पडने अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं।
यह मार्ग करीब 10 किलोमीटर लंबा है और नेशनल हाईवे से डुढहा के पास से शुरू होता है ।इसके बाद यह जारी खेड़ा, कुंजपुरा, तथा केलोखर होते हुए बैदपुरा से मिलता है । इस रोड के हाईवे से शुरू होने के साथ ही। गड्ढों और खड्डों की शुरुआत हो जाती है। जारी खेड़ा गांव तक यह हालत यह है कि कोई भी चौपहियां वाहन वहां से तीन-चार किलोमीटर का रास्ता घंटे 2 घंटे में पार कर पाते हैं।3 किलोमीटर लंबे रास्ते में हजारों गड्ढे हैं और सड़क नाम की कोई चीज शेष नहीं रही है।
डुढहा से लेकर जारी खेड़ा तक इस मार्ग पर तीन कोल्ड स्टोरेज, क्रमशः बृजेश भुवनेश कोल्ड स्टोर, कृष्णा कोल्ड स्टोरेज और पी एल कोल्ड स्टोरेज के अलावा दो आटा मिल भी हैं। कोल्ड स्टोरो में जब किसान लोग अपने ट्रैक्टरों से आलू लाते हैं, तो इस मार्ग के गड्ढों में ट्रैक्टर और अन्य वाहन फंस जाते है ,जिससे यह रास्ता आए दिन बंद हो जाता है। इसके अलावा इस रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चे जब अपनी साइकिलों से गुजरते हैं, तो गिरते-पड़ते स्कूल और अपने घरों तक पहुंचते हैं ।
इस रोड पर चौपहिया वाहनों का परिचालन बंद सा पड़ा है। लोगों ने कई बार इस रोड की दुर्दशा के बारे में लोक निर्माण विभाग को सूचित किया है, प्रार्थना पत्र दिए हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह हालत करीब 3 साल से बनी हुई है।
अब जबकि आलू का भंडारण कोल्ड स्टोरेज में शुरू हो गया है, किसानों को हो रही परेशानी के मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के पोर्टल पर इस मार्ग की दुर्दशा के बारे में सूचित किया है ,फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई अधिकारी इस सड़क की हालत देखने नहीं आया है ।इससे पता चलता है कि नौकरशाही मुख्यमंत्री के आदेशों को बलाए ताक रखती है। वाहन चालकों, किसानो,कोल्ड स्टोरेज मालिकों तथा इस सड़क से जुड़े गांवों के लोगों ने सड़क की दुर्दशा सुधरवाने की मांग की है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 23, 2024