स्कूली बच्चों के लिए इसरो का “युवा विज्ञानी” कार्यक्रम, पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू
*कक्षा 9 के छात्र होंगे पंजीकृत

फोटो:- जानकारी देते भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप यादव
जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के द्वारा कक्षा 9 में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान तथा अंतरिक्ष तकनीकी की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम “युवा विज्ञानी” लॉन्च किया गया है।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने इस संबंध में जानकारी देते बताया कि युवा विज्ञानी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे।चयनित होने वाले बच्चों को सरकारी खर्चे पर इसरो के द्वारा विभिन्न केंद्रों देहरादून श्रीहरिकोटा हैदराबाद तिरुवनंतपुरम अहमदाबाद शिलांग इत्यादि में 2 सप्ताह का आवासीय युवा विज्ञानी कार्यक्रम चलाया जाएगा।
कक्षा 8 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा विज्ञान मेलों, स्काउट गाइड, सीसी तथा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों और ग्रामीण बच्चों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
इसरो ने इस कार्यक्रम के द्वारा स्कूली बच्चों में विज्ञान, तकनीकी इंजीनियरिंग तथा गणित में प्रवीणता हासिल करने के लिए बच्चों को आवासीय कार्यक्रमों के द्वारा प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।
1 जनवरी 2024 को कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चे ही केवल इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम में प्रतिभा कर सकते हैं
___वेदव्रत गुप्ता