बढ़पुरा मंे जल जीवन का प्रचार हुआ

इटावा। ब्लाक बढ़पुरा में लखनऊ से आयी नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण आंचल में पाने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन योजनाओं का प्रचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ बृजबिहारी त्रिपाठी व एडीओ राकेश कुमार ने जागरूकता प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन 15 फरवरी को किया गया था।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को ठीक रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। हमंे ठोस अपशिष्ठ कचरा तरल अपशिष्ट गीला कचरा, सूखा कचरा सही जगह डालना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्रांे में गंदगी न हो और गांव स्वच्छ रहे। स्वच्छता व साफ सफाई के अभाव में जल जनित व जल गुणवत्ता प्रभावित बीमारियांे के न्यूनीकरण हेतु ग्राम स्तर पर स्वच्छता के अभाव मंे डायरिया, टाइफाइड, पीलिया, मलेरिया, फाइलेरिया, कालरा जैसी बीमारी फैल जाती है। बीमारियांे से बचने के लिए स्वच्छता अपनाना जरूरी है। कार्यक्रम मंे डीपीसी रूबी, मेहराज, संतोषी, फैजान, आसिफ, मो. रेहान, संदीप यादव मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button