कार सवार चोर गिरफ्तार, पंप से चोरी रूपये बरामद


इटावा। मोबिल आयल खरीदने के बहाने पेट्रोल पंप के कैशबाक्स से 83,600 रुपये चोरी करने वाले कार सवार चोर को बसरेहर थाना पुलिस ने लोहिया नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के 40,550 रुपये व चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को रामबहादुर पुत्र श्याम सुंदर मैनेजर फिलिंग पेट्रोल पंप बसरेहर ने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबिल आयल खरीदने के बहाने चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आपरेशन दृष्टि के तहत जनपद में लगाए कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही थी जिसमें आरोपितों की कार फुटेज में आई। गुरुवार की रात थानाध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपित फकीर चंद्र उर्फ शिवा पुत्र करमचंद्र निवासी रामनगर जिला फजलका पंजाब को सैफई से लोहिया पुल की ओर आते समय गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर बरामद रकम के बारे में आरोपित ने बताया कि यह रकम उसने और उसके अन्य साथी अरुण और रिंकू ने मिलकर 12 फरवरी को बसरेहर स्थित पेट्रोल पंप से चोरी की थी और तीनों लोग कार से पंजाब चले गए थे। वह अपने साथियों को पंजाब छोड़कर वापस गोरखपुर जा रहा था। तभी पकड़ा गया। पुलिस ने कार को एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज कर दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की। पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक उमेश कुमार, राजेन्द्र सिंह रहे।

Related Articles

Back to top button