इटावा 22 फरवरी, 2024 – उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट
इटावा 22 फरवरी, 2024 – उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रे सभागार में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची एवं निरंतर पुनरीक्षण – 2024 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिन लोगों ने मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था उनके पहचान पत्र निर्वाचन कार्यालय में पहुंचने शुरू हो गए हैं आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नए मतदाता बनने व संशोधन के लिए आवेदन किए गए हैं उन सभी के भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है उन सभी के कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाता तक पहुंच जाएंगे।उन्होंने पार्टी के सभी राजनीतिक दलों से अपील कि अगर किसी का मतदाता पत्र छूटा है या नहीं है उसको बनवाने के लिए संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें उन सभी का कार्ड तत्काल बनवाया जाएगा।
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, रविंद्र कुमार जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी, बृजेंद्र सिंह यादव कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सहित राजनीतिक दल उपस्थित रहे।