विधायका ने निधि से किया सीसी सड़क का लोकार्पण
इटावा। भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं एक संकल्प है। भारतीय जनता पार्टी भारत ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है। जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करती है।
भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हर गरीब, जरूरतमंद एवं पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उक्त बात सदर विधायका सरिता भदौरिया ने वार्ड नम्बर 36 लक्ष्मण कॉलोनी में विधायक निधि से बृजेश कुमार अध्यापक के मकान से उत्तर कुमार अध्यापक के मकान से होते हुए राजेंद्र शाक्य के मकान तक नवनिर्मित इंटरलॉकिंग गली के उद्घाटन के मौके पर कही। उद्घाटन के पश्चात वार्ड नम्बर 36 लक्ष्मण कॉलोनी निवासी भाजपा लोकसभा, जिला मीडिया प्रभारी के आवास पर रोहित शाक्य व उनकी धर्मपत्नी अंजली शाक्य व वार्ड निवासियों द्वारा सदर विधायक सरिता भदौरिया को फूल माला, पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, सभासद बल्ले चौधरी, शिवप्रताप राजपूत, डब्बू चौधरी, सदन राजावत, सागर दुबे, संजू चौधरी, विनीत पांडेय, अशोक चौबे, राकेश दीक्षित, हरनाम कुशवाहा, उत्तर कुमार, गौरव शाक्य, गगन चौहान, देवराज चौधरी, नेत्रपाल शाक्य, अशोक चौहान, अमित सविता, दुर्गेश कुशवाहा, जितेंद्र प्रताप सहित वार्डवासी मौजूद रहें।