Corona Update: कोरोना संक्रमण के 28,326 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 260 मरीजों ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,326 केस मिले हैं। वहीं, इस दौरान 26,032 लोग ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.77% पर है। देश में अभी 3.03 लाख एक्टिव केस हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज दूसरे दिन 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है।

पिछले 24 घंटों में 260 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,46,918 हो गयी है. भारत में अब तक 84,89,29,160 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

पिछले 24 घंटों में 85,60,81,527 लोगों का टीकाकरण किया गया. राज्यों की अगर बात की जाए तो केरल में कल कोरोना वायरस के 16,671 मामले आए. राज्य में कल 120 मौतें हुई.

इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button