*व्यापारी उत्पीड़न को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन* *प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासनव्यापारी उत्पीड़न को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन*
*व्यापारी उत्पीड़न को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन*
*प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासनव्यापारी उत्पीड़न को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन
*प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन*
आज जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा) संतोष चौहान( जिला अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद इटावा) सदाशिव श्रीवास्तव जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के नेतृत्व में संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह को दिया
*1* =चौगुर्जी स्थित चौधरी ऑटो मोबाइल के मालिक नरेंद्र चौधरी को सिविल लाइन थाना पुलिस एक साधारण शिकायत पर थाना ले गई और हिस्ट्रीशीटर अपराधी की तरह व्यापारी की एक भी सुने बगैर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी चप्पल उतरवा कर अपराधी की तरह सिविल लाइन थाने में बैठाया गया और उसका मोबाइल ले लिया किसी से बात नहीं करने दी दबाव बनाकर मानसिक उत्पीड़न करके जबरन रुपया और वाहन को कथित सुलहनामा के रूप में थाने में लिया गया शोषण एवं उत्पीड़न किया गया
2=दवा व्यापारी शिवराज सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह कृष्णा नगर भरथना रोड शहर इटावा को 16.2.2024 को उनके मोबाइल नंबर 94 4582 8335 पर 7225 89 2993 से कॉल करके कोतवाल बात करके डरा धमका के व्यापारी के खाते से लगभग 90000 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिये
3= शहर इटावा के प्रमुख बाजारों में कुछ महिलाओं द्वारा व्यापारियों पर गलत सलत आरोप लगाकर शोषण एवं उत्पीड़न किया जा रहा है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है शीघ्र से शीघ्र निम्न प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
*ज्ञापन में प्रमुख रूप से* जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन एमपी सिंह तोमर डॉ ए के शर्मा रजीत सिंह कुशवाहा रिंकू यादव गुरु भेज सिंह भेजा गोरखनाथ वर्मा शिवनंदन भदोरिया रणवीर सिंह चौहान अब्दुल मन्नान चौधरी सचिन अग्रवाल लालू वारसी सर्वेश चौहान नरेंद्र सिंह कुशवाहा पंकज कुशवाहा इकरार अहमद प्रत्यूष वर्मा राम मनोहर दीक्षित उमेश कुमार कुशवाहा संतोष कुमार वर्मा सत्येंद्र कुशवाहा संतोष कुमार सोनी सत्येंद्र कुशवाहा अभिषेक जैन हरेंद्र सिंह ओम रतन कश्यप अतुल त्रिपाठी संजीव मुकेश कुमार दुबे सतीक मंसूरी मोहन सिंह संजीव राजपूत सैकड़ो की संख्या में व्यापारी शामिल रहे।