कई साल न्याय की आस में भटकती रही रेप पीड़िता, एसपी ऑफिस में खाया जहर-हालत गंभीर

माधव संदेश संवाददाता 

रायबरेली लगभग सात वर्षों से दर-दर की ठोकरें खा रही रेप पीड़िता ने न्याय न मिलने से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहर खा लिया। महिला के जहर खाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला सिपाहियों की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली रेप पीड़िता लगभग सात वर्षों से न्याय मांगने के लिए थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर थक चुकी थी। बृहस्पतिवार को एक बार फिर से अपने न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तभी उसे निराश हाथ लगी तो उसने जहर खा लिया। जब वहाँ पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो महिला सिपाहियों को बुलाकर महिला सिपाही की मदद से महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला का आरोप है कि खीरों थाना क्षेत्र के भीतरी गांव के रहने वाले श्यामू सिंह मुझे ब्लैकमेल कर लगातार सात सालों से मेरा रेप कर रहे हैं और इसकी शिकायत में पुलिस में कर रही हूं तो पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया और कहा इसका बयान आप एएसपी से लीजिए मैंने बोल दिया है।

Related Articles

Back to top button