“खाटू श्याम” का दरबार लगाकर भजन संध्या का हुआ जोरदार आयोजन

फोटो:- खाटू श्याम का लगा दरबार, ज्योति प्रज्ज्वलित की जाती हुई
_______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के बीएसजी फॉर्म में मंगलवार रात खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर महाभारत कालीन और विभिन्न धार्मिक भजनों का आनंद लिया। भजनों की तर्ज और संगीत पर लोग झूम उठे।
यह आयोजन नगर के व्यवसाई जितेंद्र नाथ गुप्ता द्वारा एकादशी उद्यापन के उपलक्ष में कराया गया था यह भजन संध्या लोगों के लिए यादगार बन गई। अतुल गुप्ता ईंट भट्टवालों ने नई दिल्ली से भजन मंडली “राहुल चतुर्वेदी एंड पार्टी” को बुलाया था। इस भजन संध्या पार्टी में रात 9 बजे खाटू श्याम के दरबार में ज्योति का प्रज्वलन “लखदातार की जय!.. खाटू श्याम हमारा सबका सहारा… शीश के दानी की जय”आदि नारों के साथ किया गया।
लगभग 4 घंटे तक चली इस खाटू श्याम भजन संध्या में पार्टी के गायक राहुल ने “गणपति जी कृपा कीजिए, काम मेरे बना दीजिए, आज कृपा दिखा दीजिए।” के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। भक्त और श्रद्धालु खाटू श्याम हमारा के रंग में डूब गए।
खाटू श्याम को कलियुग का कृष्ण बताते उनके महाभारत कालीन का इतिहास जब सुनाया गया, तो लोग भाव विभोर हो गए।
“लड्डू राम नाम का खाले, तेरा हो जाएगा कल्याण, सालासर में बना हलवाई हनुमान..
कीर्तन की है तैयारी,…कीर्तन करो जमकर, प्रभु के संग हम होंगे।” आदि भजनों पर सबने जमकर नृत्य किया। 50 से ज्यादा भजन प्रस्तुत किए गए बाद में कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान राहुल गुप्ता, विनोद यादव ,संजीव गुप्ता बंटू, वेद व्रत गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अमरनाथ गुप्ता, प्रेमनाथ गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता,अशोक कुमार, किशोर कुमार, अनुराग ,रोहित, गोपाल , प्रतीक, आयुष, अवनीश ,प्रशांत, निशांत ,अंकित कुमार ,नितिन कुमार, प्रखर कुमार ,तेजस, ओम, सक्षम, शिविर, दिवित गुप्ता के अलावा मृदुला देवी, संतोष कुमारी ,मंजू देवी ,साधना देवी, अर्चना गुप्ता, विमला देवी ,नेहा ,प्रगति, ट्विंकल, कृति, नव्या ,दिविषा ,जानवी ,दिव्यांशी, सुनीता, भारती, सपना ,आकांक्षा, केतकी, रिचा, काव्या आदि ने भजन संध्या में अपना सहयोग किया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____