उद्योग व्यापार मंडल ने किया विरोध -खाद्य सुरक्षा कार्यालय पर पहुंचकर फूड एक्ट विसंगतियों को लेकर ज्ञापन सौंपा

 

इटावा। खाद्य कारोबारीयों को आ रही समस्याओं का निस्तारण करे सरकार, फूड एक्ट में विसंगतियों के चलते अधिकारी कर रहे खाद्य व्यापारियों का उत्पीड़न, व्यापार मंडल नें मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला अभिहित अधिकारी को सौंपा। .

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित व शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें फूड एक्ट में विसंगतियों के चलते व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र कचहरी स्थित खाघ विभाग के दफ्तर पहुंच कर जिला अभिहित अधिकारी को सौंपा, व्यापारियों का कहना था कि एफएसएसए आई द्वारा खाद्य पदार्थों के व्यापारियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व सैंपलिंग आदि का कार्य किया जाता है जिसमें व्यापारियों को अनेकों कठिनाई आ रही है उनके सुधार के लिए निम्न अनुसार अनुरोध है।

आलोक दीक्षित ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन को आजीवन किया जा रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि खाद सुरक्षा मानक अधिनियम के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन को आजीवन किया जाए। खाद्यय सुरक्षा व मानक अधिनियम विभाग द्वारा व्यापारियों की ट्रेनिंग के लिए कुछ प्राइवेट कम्पनियों को ठेका दिया गया है, जो सिर्फ पैसे लेकर सार्टीफिकेट जारी कर रहे हैं। उन प्राइवेट कम्पनियों के कर्मचारी अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर व्यापारियों का शोषण भी करते हैं। कोई भी टेक्निकल जानकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम में नहीं दी जा रही है। व्यापारी उत्पीड़न का प्रतीक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश पारित करें। ज्ञापन देनें वाले अखिलेश वर्मा, सुशीला राजावत, रिषी पोरवाल, हाजी शंहशाह वारसी, शेख आफताब, अशोक जाटव, पावेन्द शर्मा, बंटी मंसूरी, नितीश कुमार, सौरभ दुबे प्रदीप यादव, भारतेंद्र भारद्धाज, अर्चना कुशवाहा, रियाज अहमद, सीमा श्रीवास्तव, अर्चना अग्रवाल, वीनू, अजीत कुमार, सै.लकी, जैनुल आबदीन, विपिन कुशवाहा, सत्यम दीक्षित, धर्मेंद्र यादव, बल्लू फैयाज, साकिर, राहुल अवस्थी, कफील अहमद, अली फैयाज, अंकित यादव, अमित वर्मा, छोटू यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button