हरदोई दरोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है दरोगा

उच्चाधिकारियों के लिए अभद्र भाषा और गाली -गलौज का प्रयोग करने वाले दारोगा आरडी रावत ।सस्पेंड

*दरोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है दरोगा

*हरदोई:* दारोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा दारोगा आरडी रावत, एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह के लिए गाली -गलौज अभद्र भाषा का किया प्रयोग, दारोगा ने गाली देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में उंगली नहीं कटनी चाहिए थी गर्दन, बीजेपी सरकार से लगाकर डीजीपी कों भी दारोगा आरडी राव ने नहीं बख्शा, कहा कि इस बार सपा या बसपा में किसी एक की बनेगी सरकार, चुनाव में मदद के लिए किसी पंडित कों बनाना चाहते है डीजीपी, उच्चाधिकारियों के लिए अभद्र भाषा और गाली -गलौज का प्रयोग करने वाले दारोगा आरडी रावत मझिला थाने में है तैनात।सस्पेंड कर दिए गए है

Related Articles

Back to top button