मीरखपुर पुठियाँ स्कूल के वार्षिकोत्सव  में हुआ मण्डल विजेता छात्राओं का सम्मान

____
फोटो:- मीरखपुर पुठिया स्कूल में बच्चों को पुरस्कार किया जाता हुआ तथा पुरस्कार पाने वाले बच्चे एक साथ
जसवंत नगर (इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद  के निर्दैशो के तहत बुधवार को  प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया में भव्य  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।             विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों की खूब तालियाँ बटोरी।  
          इस अवसर ब्लाक की व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने हाल ही में मण्डल स्तर पर विजेता खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को बताया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया के छात्र छात्राओं ने न केवल इस गांव का बल्कि जनपद इटावा का नाम भी रोशन किया है ।
       इस दौरान उपस्थित ए आर पी अरविंद यादव  ने अभिभावकों को निपुण लक्ष्य और अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में  जनसमुदाय को बताया। समारोह के मुख्य अतिथि चयन सिंह पूर्व प्रवक्ता राममनोहर लोहिया इण्टर कालेज रहे।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि समस्त अभिभावकों का सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है।  उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये छात्र प्रदेश स्तरीय खेलों में भी दमदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद इटावा को गौरवान्वित करेंगे ।
      कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विवेक थापक ,प्रदीप कुमार, शीलेन्द्र, रंजीत, गीता आदि ने भी अभिभावकों को उनके छात्रों की प्रगति के बारे बताया ।  प्रधान वेदपाल  द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।इस दौरान कई ग्रामीण और अभिभावक इस समारोह के साक्षी बने।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button