हाफिज बने छात्रांे का फूल मालाओं से स्वागत
इटावा। शहर के मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में कुरान शरीफ मुक्कमल करने वाले छात्रों की दसतार बन्दी का आयोजन मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी की सदारत में किया गया जिसमें उलेमाओं ने नबी की शान में नाते पढ़ कर अपने खिराजे अकीदत पेश किया।
जलसे को खिताब करते हुए उलेमाओं ने कहा कि मुसलमान अपने दीन व कुरान से दूर हो रहा है इसलिए आज मुसलमान परेशान हैं और जिस दिन मुसलमान कुरान शरीफ को पढ़ने लगेगा और कुरान शरीफ के ईल्म सीख लेगा वह हर मुसीबत व परेशानियों से मुक्ति पालेगा कुरान शरीफ अल्ल्लाह की मुककदस किताब है जिसके जरिए अल्ल्लाह और रसुल ने सब कुछ हमें अता कर दिया उन्होंने कहा कि मुसलमानो कुरान शरीफ को पढ़ो और समझो तभी तुम परेशानियों से छुटकारा पा सकते हो। इस मौके पर मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में कुरान शरीफ मुक्कमल कर हाफिज बनने वाले छात्रों की दसतार बन्दी की गई और सभी छात्रों को माल्यार्पण कर इनामों से नवाजा गया। इस मौके पर फिरोजाबाद से तशरीफ़ लाए मौलाना इरफान मिस्बाही सहित मौलाना जाहिद रजा, मौलाना वाजिद निसार, हाफिज मोहम्मद अहमद, हाफिज फैजान चिश्ती, कारी वासिल रजा, हाजी मुईनुद्दीन गुड्डू मसूरी, हाफिज अरशद व कारी शहवाज अनवर क़ादरी, शायर रौनक इटावी, पत्रकार मसूद तैमूरी मौजूद रहे।