बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण को चैक करने  राज्य परियोजना की टीम पहुंची 

  *टीम ने परिषदीय विद्यालय भी चेक किये

फोटो:- राज्य परियोजना की टीम के सदस्य बीआरसी जसवंत नगर पर प्रशिक्षण चेक करते हुए
______
 
जसवंत नगर (इटावा)। राज्य परियोजना की टीम ने ब्लाक जसवंतनगर के परिषदीय विद्यालयों का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया।
  टीम ने ब्लाक संसाधन केंद्र जसवंतनगर पहुंचकर एफ एल एन का अनुश्रवण किया । प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त मिली ।
     इस अवसर पर टीम के सदस्य विकास अग्रवाल ने कहा कि बी आर सी पर जो कुछ भी प्रशिक्षण में हम सीखें उन तकनीकियो का उपयोग अपने अपने विद्यालयों में अवश्य  ही हमे  करना चाहिए।
     निरीक्षण के दौरान साथ रहे एस आर जी संजीव चतुर्वेदी ने एफ एल एन प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्न प्रशिक्षार्थियों से पूछे। राज्य परियोजना की टीम ने समस्त ए आर पी गणो प्रशिक्षण के अनुभव पूछे और अधिक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कैसे हो इस सम्बन्ध में सुझाव मांगे ।
      इसी क्रम में बी आर सी पर द्वितीय चक्र का टैबलेट वितरण भी टीम के सदस्यों द्वारा किया  गया। इस दौरान रौनक प्रताप सिंह नगरिया पुल, सरिता यादव नगला जुलाहा, शुभा चौहान  प्र अ भगवानपुरा ,आदि को टैबलेट प्रदान किये गये।
 ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया है कि बी आर सी पर एफ एल एन का प्रशिक्षण चल रहा है। इस क्रम में यह निरीक्षण हुआ है। प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया गया। इस दौरान राज्य परियोजना की टीम को समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित मिले।
___वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button