Auraiya News: आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद पहुंचे औरैया, समर्थकों ने किया स्वागत

आजाद पहुंचे औरैया

आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद पहुंचे औरैया समर्थकों ने किया स्वागत

🔹हम लोग संविधान में विश्वास करते है – चंद्र शेखर आजाद 

🔹जिसकी हत्या हुई है उसी का परिवार डर के साए में जी रहा है – आजाद 

🔹यदि मांगों को प्रशासन द्वारा नहीं माना गया तो जिला मुख्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन – आजाद 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। जिले के सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में पहुंचे आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद ने मृतक की पत्नी बच्चो व परिवारी जनो से बात की। बीते 23 जनवरी को ग्राम बहादुरपुर में बृजेश कुमार की सुबह फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी

मृतक के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा हमेशा -आजाद

जिसमें मृतका की पत्नी आरती देवी ने गजेंद्र सिंह सहित चार अन्य लोगों को भी हत्या का दोषी ठहराते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने चार नाम दर्ज व एक अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार के लोगों ने एक वीडियो के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद तक अपनी बात पहुंचाई थी।

जानता से बात करते आजाद

आज बुधवार को मृतक के घर पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा की जिसकी हत्या हुई है उसी का परिवार डर के साए में जी रहा है आरोपी खुले घूम रहे हैं परिवार के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है परिवार को सशस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता है

Madhav sandesh
प्रशासन से बात करते आजाद

जिसे वह अपनी जान माल की सुरक्षा कर सके परिवार के जीवन रक्षा के लिए रोजगार की व्यवस्था शासन द्वारा की जाए यदि मांगों को प्रशासन द्वारा नहीं माना गया तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा मैं आज परिवार से मिलने आया था परिवार के लोगों ने हमें अपनी दास्तान सुनाई है दास्तान सुनकर हमने प्रशासन से बात की है प्रशासन के लोगों ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है

जानता से बात करते आजाद

वहीं उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग हो चुकी है जिसका बड़ा उदाहरण आप सबके सामने हैं घटना में लीपा पोती की जा रही है मैं प्रशासन से मांग करता हूं की सरकारी फाइलें बहुत समय तक खुली रहती है दबाव में कोई काम ना करें कानून व्यवस्था अपने हाथ में ना ले संविधान पर भरोसा रखें हम गुलाम नहीं है

एसडीएम,सीओ,एसओ के साथ कई थानों की फोर्स तैनात

हम आजाद भारत में जी रहे हैं अन्याय करने वालों से अन्याय सहने वाला ज्यादा दोषी है परिवार के लोगों ने मदद के लिए हमें यहां बुलाया है हम शासन व प्रशासन से मिलकर परिवार को हर संभव मदद दिलाएंगे तथा मुकदमे को भी फास्ट कोर्ट में चलाए जाने की मांग की जिन आरोपियों को बचाया जा रहा है प्रशासन उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजें वहीं चंद्रशेखर आजाद के आने की सूचना पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए

परिवार को सांत्वना देते आजाद

शासन प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए मौके पर उपजिलाधिकारी बिधूना,क्षेत्राधिकारी बिधूना,थानाध्यक्ष सहार,सहित कई थानों का फोर्स मौजूद रहा

Related Articles

Back to top button