फोटो :- भगवान राम की बारात में दूल्हा बने भगवान राम बारात में साथ चलती बाराती तथा बारात की अन्य फोटो
_______
जसवंतनगर (इटावा)। यहां खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रही श्री राम कथा में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विवाह के प्रसंग को लेकर नगर में जोरदार राम बारात निकाली गई।
यह बारात नगर के मोहल्ला कटरा पुख्ता से मुकेश शुक्ला द्वारा निकलवाई गई । बारात में एक बग्गी पर राजसी वेशभूषा में दूल्हा बने भगवान राम विराजित थे, जिनकी नयनाभिराम छवि देखने को लोग लालायित थे।
मुकेश शुक्ला और अशोक गुप्ता ईंट भट्टा वालों के घरों और ब्रज प्रतिष्ठान के पास से निकली यह बारात गोदाम, कटरा बुलाकी दास, बड़ा चौराहा, नगर पालिका, मंडी होमगंज होती हुई राम कथा स्थल खटखटा बाबा की कुटिया पर पहुंची। पूरे रास्ते भर बारात में दूल्हा बने भगवान राम पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। जगह-जगह आरती उतारी गई। बारात में.. “मुझे मेरे राघव की दुल्हन बना दो” और “आज मेरे राम की शादी है”.. जैसे गीतों पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नृत्य करते चल रहे थे।
भगवान राम की बारात जब राम कथा स्थल खटखटा बाबा की कुटिया पर पहुंची तो वहां हजारों की संख्या में जुटी श्रद्धालुओं और श्रोताओं की भीड़ तथा कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज और उपमहंत हिमांशु राय तथा परीक्षत सुमित शुक्ला विमल कुमार नीटू आदि ने आगवानी की।
बारात लाने वाले मुकेश शुक्ला, अमित शुक्ला, अशोक गुप्ता आदि को कथा वाचक आचार्य श्री राम जी कोकिल महाराज ने आशीर्वचनों से नवाजा और जय जय कार की। बारात लाने वाली सीता जी के लिए वस्त्र और चढ़ावा भी भारी मात्रा में अपने साथ लाये थे
राम कथा में कथा आचार्य कोकिल जी महाराज ने राजा जनक द्वारा सीता के स्वयंवर के लिए शिव धनु को तोड़े जाने की प्रतिज्ञा के साथ और भगवान राम द्वारा धनुष तोड़े जाने का प्रसंग और परशुराम लक्ष्मण संवाद का सस्वर संगीतमय वर्णन किया गया।तो पूरा कथा स्थल बराबर जय जय कर से गूंजता रहा। जनक सुता सीता ने जब भगवान राम के गले में वर माला डाली और भगवान राम ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। राजा जनक, सीता माता तथा राम लक्ष्मण के चरित्रों का वर्णन करते लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने तथा उनके बताए रास्ते पर चलने की सलाह सभी को कथाचार्य ने दी।
निकाली गई राम बारात में अतुल गुप्ता, विपिन यादव, अभिषेक यादव, पवन सवेरे राहुल यादव आकाश गुप्ता बजरंग गुप्ता आशिक गुप्ता नेमी गुप्ता, कन्हैया, श्रीपाल चइया यादव आदि व्यवस्था करते चल रहे थे। इनके अलावाओमपाल यादव, राजेंद्र दिवाकर, कमलेश यादव,अनुभव यादव, उत्कर्ष गुप्ता ,अंकुर वर्मा अंकुर वर्मा, सौरभ तिवारी, साहिल कुमार, शिवस्वरूप झा, उमेश चंद्र यादव प्यारे, अवनीश कुमार, चुन्नू, पान वाले,चंचल गुप्ता, लकी गुप्ता,मधुर श्रीवास्तव डॉक्टर बसंत पुरवार, शालू यादव, अनमोल दीक्षित,हर्षित गुप्ता पूर्व चेयरमैन विमलेश यादव,,विनीता जादौन,अंतिम देवी, शकुंतला देवी, राम बेटी आदि व्यवस्थाओं में से जुटे थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता