आलोक बोले- बजट व्यापारी विरोधी

इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे व्यापारी विरोधी बताया है, 1.72 लाख करोड़ का रिकार्ड तोड़ जीएसटी संग्रह के बाबजूद व्यापारियों को जीएसटी मे कोई छूट नहीं दी गयी है, व्यापारियों ने नगद लेन देन की सीमा बड़ानें, मंडी शुल्क समाप्त करनें, व्यापारी पेंशन, बाजारों को बचाने के लिए आनलाइन व्यापार पर दस प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स, आटा,कपड़ा आदि को जीएसटी मुक्त करनें आदि मांगों को सिरे से नकार दिया गया है,बजट से व्यापारी जगत मे घोर निराशा है।

महिला इकाई की प्रदेशमंत्री सुशीला राजावत नें कहा कि आम बजट में आयकर की सीमा सात लाख किया जाना स्वागत योग्य कदम है, इससे आम व्यापारी को लाभ होगा। जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी नें कहा कि व्यापारियों की मांग थी कि आयकर दाता व्यापारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाए परंतु ये मांग नहीं मानी गयी ये निराशाजनक है। शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें कहा कि बजट में मोबाइल एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने से मोबाइल सस्ते होगे ये स्वागत योग्य कदम है।

Related Articles

Back to top button