आम बजट के दौरान इनकम टैक्स को लेकर बड़ा एलान- दीपक n
इटावा। जिलाध्यक्ष भारतीय उधोग व्यापार मंडल दीपक गुप्ता ने कहा कि आम बजट के दौरान इनकम टैक्स को लेकर बड़ा एलान हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि सात लाख रुपये सालाना कमाने वाले को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा। 15 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। इससे छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आकाशदीप जैन प्रदेश सह प्रभारी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कहा किबजट में सोने चाँदी का व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिये सरकार ने कोई राहत न देकर सोना, चांदी और प्लैटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी करने से ठप पड़े सर्राफा व्यापारियों को निराश किया है। रीना जैन महिला जिलाध्यक्ष भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने कहा कि सरकार ने बजट में गांव से लेकर शहर तक में रहने एवं व्यापार करने वाली महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की गई है जो सराहनीय है।