बाइक पर जा रहे दो चचेरे भाइयों की टक्कर से हुई मौत

 

इटावा। दो बाइक सवारों को बेकाबू अज्ञात वाहन से कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। फ्रेंडस कॉलोनी इलाके घटना की घटना बताई जा रही है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों युवक औरैया जिला से तेरहवीं भोज से वापस चौबिया जा रहे थे। दोनों मृतक चचेरे भाई है। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया।

गुरुवार दोपहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के आगरा कानपुर नेशनल हाईवे सुंदरपुर गांव के ऊपर नेशनल हाईवे रेलवे पुल के ऊपर इटावा से बकेवर की तरफ जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से बाइक सवार दो चचेरे भाई, 32 वर्षीय अवनेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद और 31 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्रा परौली रमायन थाना चौबिया इटावा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गए हैं। बाइक सवार दोनों युवक औरैया से वापस इटावा होते हुए अपने गांव पैरोली रमायन आ रहे थे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और क्षेत्रीय अधिकारी अमित कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की पहचान उनके मोबाइल फोन के माध्यम से की गई है और परिजनों को इसकी सूचना भी दे दी गई है। मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि दोनों भाई कल अपनी ससुराल में तेहरवी भोज में शामिल होने गए थे। वापस अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से घर आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के मौसा ने बताया कि दोनों चचेरे भाई है ससुराल में किसी की तेरहवीं भोज में कल गए थे आज हम लोगों सूचना मिली कि दोनो का एक्सीडेंट हो गया जब इटावा पहुंचे तो पता चला कि दोनों की मौत हो गई। दोनों लोग खेती किसानी मजदूरी करते थे।

 

Related Articles

Back to top button