मां नारायणी कॉलेज के बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए अपने मॉडल
*मॉडल देखकर जिविनि हतप्रभ *भुजवीर सिंह और सनी यादव ने सराहा
EditorFebruary 1, 2024
फोटो:- जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल देखते तथा कॉलेज का निरीक्षण करते हुए
_____
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के कचौरा रोड स्थित शिक्षण संस्थान”मां नारायणी इंटर कालेज” के बाल वैज्ञानिकों द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को कालेज परिसर में किया गया।
इस प्रदर्शनी में कालेज में शिक्षारत बाल वैज्ञानिकों ने डेढ़ सौ से ज्यादा वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित कर अपनी नैसर्गिक वैज्ञानिक प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया।बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए मॉडलस कॉलेज के उच्च शिक्षण क्षमता का उदाहरण पेश कर रहे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में इस विज्ञान प्रदर्शनी में पधारे इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा बच्चों के मॉडलस को जमकर सराहा गया ।बच्चों ने अपने मॉडल के लाइव प्रयोग भी जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष करके दिखाएं, जिन्हें देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक हतप्रभ रह गए। उन्होंने कॉलेज के सभी शिक्षकों, प्रबंधन तंत्र के भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट तथा मोहित यादव सनी की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस बाल प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा मनोज कुमार सिंह द्वारा ही अपने कर कमलों द्वारा किया गया था। उनके साथ जिला समन्वयक विज्ञान क्लब मुकेश कुमार के अलावा परीक्षा प्रभारी दुर्गेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
बाल वैज्ञानिकों ने कई तरह के आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किये। इनमे ऑटोमैटिक सेफ्टी कार, चेयर फाॅर डिसएबल्ड, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम, स्मार्ट अम्ब्रेला, बाटर टैंक अलार्म, ओटोमेटिक ट्रेफिक सिस्टम, बैक्यूम क्लीनर एवं और अन्य दर्जनों मॉडल काफी प्रभावित करने वाले और जनोपयोगी भी थे ।
इम अवसर पर विद्यालय प्रबंधक भुजबीर सिंह यादव एडवोकेट एंव जिला पंचायत सदस्य एवं प्रबंध निदेशक मोहित यादव (सनी) के साथ प्रधानाचार्य और समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा तथा अतिथियों का स्वागत और बाल वैज्ञानिकों की हौंसलाफजाई की।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते कहा कि आप देश का भविष्य हैं।आपकी प्रतिभा ही भविष्य में भारत देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ और वैज्ञानिक क्षमता वाला राष्ट्र बनाएगी। उन्होंने सभी बाल वैज्ञानिकों तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
_______
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorFebruary 1, 2024