कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पांच घायल
बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के अछल्दा महेवा मार्ग स्थित टडवास्माइलपुर के सामने तेज गति से कार होने के चलते चालक का संतुलन बिगड़ा और कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार सवार पाँच लोग हुए गंभीर रूप से घायल। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को उपचार के महेवा भिजवाया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ पर 25बर्षीय युवक की मौत हो गयी।
रविवार की रात्रि कार सवार महेवा से अपने गाँव जा रहे थे जैसे ही कार सवार युवक महेवा अछल्दा मार्ग स्थित टडवास्माइलपुर के सामने पहुँचे कि तभी कार चालक को नीद की झपकी आ गयी और चालक का संतुलन बिगड़ गया और और सड़क के किनारे टडवास्माइलपुर के सामने खड़े पेड़ से जा टकरायी। जिससे कार में बैठे युवको में चीख पुकार मच गयी कार सवार युवको की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग जाग गये और चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे और कार में फसे लोगो को निकालने का प्रयास करने लगे जब कार से निकालने में सफलता नहीं मिली तो उसी समय ग्रामीणो ने थाना पुलिस को सूचना दी प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और कार में फसे कार सवार को ग्रामीणो के सहयोग से बाहर निकाला ।
- जिसमें कार सवार भूपेंद्र पुत्र संतोष,शनि पुत्र सतीश चंद्र,कायम सिंह पुत्र कमलेश,बॉबी पुत्र अजान सिंह के अलावा भूरे पुत्र शिव वचन निवासीगण ग्राम शेखूपुर थाना फंफूद जिला औरैया गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार घायल युवको को थाना पुलिस ने उपचार के लिए सी एच सी महेवा भिजवाया।जहाँ पर गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने गंभीर रूप से पाँचो घायल कार सवार युवको को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ पर चिकित्सको ने 25बर्षीय भूपेंद्र को मृत्यु घोषित कर दिया।पुलिस ने घायलो के स्वजनो को सूचना दी स्वजन मौके पर पहुँचे और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।और शव को लेकर चले गए। भूपेंद्र की मौत की सूचना पर स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल है।