सहायता समूहों की महिलाओं को मजबूत करने पर जोर
भरथना, इटावा। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मजबूत करने तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की ओर से नगला पूठ व गोविंद नगर में पहुंचे सामुदायिक आयोजक अनुज सिंह ने कहा कि डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं नियमित बैठकें, नियमित बचत, लेनदेन, लेखा कार्यवाही व नियमित ऋण वापसी यानी पंच सूत्र का पालन अवश्य करें ताकि उन्हें सफलता का मुकाम हासिल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। जागरूक महिलाएं शहर की अन्य महिलाओं को एकजुट करें और उन्हें समूहों में जोड़ने का प्रयास करें तथा शासन की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराएं। हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
डूडा की ओर से इंजी. विपिन यादव ने आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया समझाई तथा किन किन चरणों के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान समूहों की महिलाओं को कैलेंडर भी प्रदान किए गए जिसमें शासन की रोजगार मूलक स्वास्थ्य लाभ से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय महिलाएं जो समुदायिक सरोकार के लिए कार्य करना चाहती हैं उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने, कौशल प्रशिक्षण दिलाने तथा जरूरतमंदों को स्वरोजगार कार्यक्रम से जोड़ने की प्रक्रिया समझाई गई। संचालन सिटी कोऑर्डिनेटर संध्या ने किया। फैसिलिटेटर जयबुननिशा ने सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिलता है उसकी भी जानकारी दी गई। दोनों स्थलों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में स्मृति, मुक्तेश्वर, कृष्णा, राधे राधे, खाटू श्याम, भूरेश्वर, साईं, लक्ष्मी, श्री कृष्णा, हर हर महादेव, राधे कृष्णा, वैष्णो देवी, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।