अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरएसएस ने कराया सुंदरकांड का पाठ
*रामलीला तिराहा पर कई घंटे चला आयोजन
EditorJanuary 21, 2024
फोटो:- जसवंत नगर के रामलीला तिराहे पर आयोजित होता सुंदर कांड और बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं
______
जसवंतनगर(इटावा)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भव्य संगीतमय सुंदरकांड और भजन गायन का कार्यक्रम यहां नगर में रामलीला तिराहा पर आयोजित कराया गया।
तीन घंटे तक चले इस सुंदर काण्ड पाठ की चौपाइयों का संगीतमय गायन करते श्रद्धालु लोग बराबर राम – सियाराम की जय जयकार करते रहे। बाद में गाए गए राम भजनों को सुन लोग भाव विभोर हो उठे।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सनातन धर्म प्रेमी व राम भक्त एकत्रित हुए थे। महिलाओं की भारी संख्या भी उपस्थित रही। कार्यक्रम स्थल राम में माहौल में डूबा रहा।
कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटावा के जिला प्रचार प्रमुख वैभव भदोरिया ने बताया है कि 500 वर्ष के असीम हिंदू संघर्ष के पश्चात यह शुभ दिन देखने का अवसर प्राप्त हुआ है, और अयोध्या में जन्म भूमि पर भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर निर्मित हो गया। 22 जनवरी का दिन भारतीय और हिंदू धर्म के इतिहास का स्वर्णिम दिन है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप भदोरिया मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर सह विभाग संघचालक रामनरेश शर्मा ,जिला प्रचारक शिवम, जिला कार्यवाह बिहारी जी, जिला व्यवस्था प्रमुख सिद्धार्थ, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अविराज चौधरी , तहसील संयोजक ओम बघेल , कृष्ण पाल सिंह प्रांशु , मोहित , प्रखर, रित्विक, आदित्य, विशाल, सुमित ,राजीव ,अंशु तोमर ,भाजपा नेता और नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय बिंदु यादव, श्रेयश मिश्र आदि शामिल रहे हुए।
____*वेदव्रत गुप्ता
EditorJanuary 21, 2024