सामूहिक विवाह के जरिए भाविप “समर्पण” शाखा ने किए निर्धन कन्याओं के हाथ पीले
*नगर की सड़कों से निकली दूल्हों की बारात

_____
फोटो:- भाविप समर्पण शाखा के सामूहिक विवाह में वर माला के बाद मंच पर सभी नवदंपति तथा मुख्य अतिथि वर वधू को आशीर्वाद देते हुए।
जसवंतनगर (इटावा) भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंतनगर ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह का आयोजन किया और रविवार को पांच गरीब कन्याओं के हाथ पीले किये।


पांच दूल्हों की बारात स्थानीय राम सीता मंदिर से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते निकली, तो बारातियो का नगर वासियों ने जमकर स्वागत किया।भाविप की यह समर्पण शाखा अब पांचाल प्रांत में सम्मिलित है। प्रत्येक वर्ष इस शाखा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव ने बताया है किन इस सामूहिक विवाह के सभी नव दंपतियों को दहेज में 26- 26 सामान दिए गए हैं , जिनमे सोफा सेट, दरवाजे के बर्तन ,ड्रेसिंग टेबल, ट्रॉली बैग, सिलाई मशीन, छोटा और बड़ा बक्से इसके अलावा 6-6 साड़ियां, तोड़िया बिछिया आदि शामिल है।
इस आयोजन में शाखा के अध्यक्ष राजकमल जैन, सचिव प्रदीप चौरसिया कोषाध्यक्ष अशोक माथुर, आनंद गुप्ता खाद वाले,संरक्षक करण सिंह वर्मा, उमाकांत श्रीवास्तव धर्मेंद्र सोनी, बटेश्वरीय दयाल प्रजापति आदि का प्रमुख योगदान रहा ।
_____
फोटो:- भाविप समर्पण शाखा के सामूहिक विवाह में वर्णमाला के बाद मंच पर सभी नवदंपति तथा मुख्य अतिथि वर वधू को आशीर्वाद देते हुए
_____